Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Mar, 2025 07:30 PM

इंदौर में रंग पंचमी पर निकल जाएगी गेर
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रंग पंचमी के अवसर पर इस साल भी करीब 7 दशकों पुरानी गेर की परंपरा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस परंपरा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव,कलेक्टर आशीष सिंह,पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि राजबाड़ा पहुंचे, इस दौरान सभी ने पूरे गेर मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गैर निकालने के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक़ शहर की इस पारंपरिक गेर में इस बार भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कैबिनेट के कई सदस्य शामिल होंगे, इसी को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही इस बार भी गेर को यूनेस्कों में स्थान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने भी सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी,कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ गेर संचालकों को भी व्यवस्था में मदद के लिए अपील की गई है। साथ ही सभी गेर तय समय पर राजबाड़ा पहुंचे और आगे बढे इसको लेकर भी आदेश दिए गए है।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक़ गेर के दौरान सुरक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्था की गई है चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी हुडदंगियों पर नजर रखी जाएगी,पुलिस कमिश्नर के मुताबिक़ गेर के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रयास किये जाएंगे,साथ ही हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाएगा। फिलहाल रंगपंचमी पर निकलने वाली पारंपरिक गेर को लेकर की गई व्यवस्था पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी संतोष जताया है।