रतलाम में बारिश से बेकाबू हुए हालात, टूटने की कगार पर रूपनिया डैम, रेस्क्यू जारी

Edited By meena, Updated: 14 Sep, 2019 02:52 PM

rattle in ratlam rupania dam on the verge of eruption rescue continues

लगातार हो रही बारिश के बाद जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिले के गांव, शहर, स्कूल या खेत हो हर जगह पानी ही पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है। वहीं कई जगह सड़क संपर्क टूट गए हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना...

रतलाम(समीर खान): लगातार हो रही बारिश के बाद जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिले के गांव, शहर, स्कूल या खेत हो हर जगह पानी ही पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है। वहीं कई जगह सड़क संपर्क टूट गए हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

वहीं बाजना में क्षेत्र में भारी बारिश से भडाना खुर्द के पास बना एक तालाब फूट गया। नदी के तेज बहाव के कारण रास्ता बंद होने पर कलेक्टर-एसपी और रेस्क्यू दल बोट लेकर देर रात गांव में पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। गांव के करीब 250 लोगों को सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया गया। तालाब फूटने से 2 मकान को नुकसान पहुंचा है ओर 2 मवेशी तालाब का पानी भर जाने आए बह गए। भोपाल से रेस्क्यू दल हेलीकाप्टर के साथ शुक्रवार शाम रतलाम पहुचा था।

PunjabKesari

बाजना के कुंदनपुर में तेलनी नदी में सुबह से पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू दल के आने के बाद रात में बोट से कलेक्टर ओर एसपी गाव पहुचे और राहत कार्य शुरु कराया। देर रात तक गाव का संपर्क सडक मार्ग से टूटा हुआ था।

PunjabKesari

जावरा में निचले इलाकों में पानी घुसा, फूटने की कगार पर रूपनिया डेम
लगातार बारिश की वजह से जावरा शहर में निचलेे कई इलाकों में पानी घुस गया है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों का आपस में संपर्क भी टूट रहा है। जावरा से कालूखेड़ा मार्ग का संपर्क बीच के नालों की वजह से कट गया है तो वहीं समीप के ग्राम बानीखेड़ी में भी मलेनी का पानी घुसने की आशंका बढ गई है। शहर के हाथीखाना ओर मालीपुरा समेत कुछ अन्य निचले इलाकों में भी जल भराव हो गया है।

PunjabKesari

उधर रणायरा गुजर के समीप रूपनिया डेम फूटने की कगार पर है और एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को ऊचें स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ओर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है तो वहीं भोपाल से बाजना में राहत कार्य के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम को भी रणायरा बुलाया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!