चीन में मचाती कोरोना की तबाही राजधानी भोपाल में कितनी पड़ेगी भारी, क्या है जीनोम सीक्वेंसिंग जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट

Edited By meena, Updated: 24 Dec, 2022 03:34 PM

read this report to know what is genome sequencing

चीन से आ रही कोरोना महामारी की तस्वीरें अब डराने लगी है। तबाही मचा देने वाली महामारी को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में पंजाब केसरी पहुंचा और वहां पहुंच कर सिविल सर्जन और कोरोना महामारी के दौरान लगातार अस्पताल में अपनी...

भोपाल(विवान तिवारी) : चीन से आ रही कोरोना महामारी की तस्वीरें अब डराने लगी है। तबाही मचा देने वाली महामारी को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में पंजाब केसरी पहुंचा और वहां पहुंच कर सिविल सर्जन और कोरोना महामारी के दौरान लगातार अस्पताल में अपनी सेवाएं देने वाले राकेश श्रीवास्तव से बातचीत की। उन्होंने महामारी से डरने की जरूरत है या नहीं इसपर कहा कि अपने यहां डरने की जरूरत इसलिए नहीं है कि अपने यहां हार्ड इम्यूनिटी आ चुकी है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जो कार्यक्रम चलाया है अपने यह भी जो अभियान चलाया है, उसकी वजह से वैक्सीनेशन बहुत अच्छे से हुआ है। जनता सावधान है। देशभर में हार्ड इम्यूनिटी बन गई है। 400 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर हमारे पास हैं। वार्ड में ही संपूर्ण कायाकल्प अभियान जो सीएम शिवराज ने चलाया था सभी यंत्र भी दे दिए थे, डिजिटल एक्सरे जगह-जगह प्रदेश में दे दिए हैं और अब सिटी स्कैन जगह-जगह होने लगे हैं जो कि कोविड के दौरान आम आदमी के लिए सिटी स्कैन करना बहुत मुश्किल बात थी। अब गरीबों के लिए भी यह उपलब्ध है। वो फ्री ऑफ कॉस्ट है।

• जीनोम सीक्वेंसिंग क्या है

चीन से आई तस्वीरों के साथ जब से करो ना को लेकर के खबरें आ रही हैं। उस बीच जीनोम सीक्वेंसिंग शब्द लगातार सामने आ रहा है। यह क्या है और इसमें क्या कुछ होता है। इसको लेकर के सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव यह बताते हैं कि जिनोम सीक्वेंसिंग को ऐसे समझे की वायरस में क्या स्ट्रक्चर, क्या होता है, उसमें म्यूटेशन क्या होता है। वायरस कैसा दिखता है। उसके अंदर क्या-क्या होता है। वह आगे जाकर क्या-क्या करेगा। इन सब के बारे में जीनोम सीक्वेंसिग के माध्यम से पता चल पाता है।

• सीएम शिवराज के संदेश के बाद लगातार लोग आ रहे है वैक्सीनेशन के लिए

बीते दिन सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता को यह संदेश दिया था कि जो जिन लोगों ने भी बूस्टर डोज नहीं लगवाया है। वह लोग लगवाए वैसे में सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उनके संदेश के बाद से ही जाएं एक और एक के लोग पूरे दिन में वैक्सीनेशन के लिए आते थे तो वहीं दूसरी और आज सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। उन्होंने कहा की यहां हीं देखे केवल इस अस्पताल में तीन चार गुना बढ़ गई है। जहां एक दो लोग आते थे लगातार है। लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। लोग आ रहे हैं लगवा रहे हैं। सुरक्षा से लगवा रहे हैं। बिना डर से लगवा रहे हैं। कहीं के डर लोगों में नहीं है। जैसे-जैसे वैक्सीन और लगेगा बूस्टर डोज लगेगा और फायदा पूरे हिंदुस्तान को होगा पूरे समाज को और देश को होगा।

• किन बातों का रखना होगा हमें ख्याल

हमें सबसे पहले जैसे भारत सरकार ने बोला है। सबको पता है कि डिस्टेंस प्रॉपर मेंटेन करना है। मास्क लगाना है अच्छा खाना खाना है। हार्ड जर्मिनेटिंग बनानी है। सावधान रहना हाथ नहीं मिलाना है। सेकंड टाइगर उपयोग करना है। सिम काम आ जाए तो समय पर टेस्टिंग कराएं इलाज समय पर कराएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!