आगर मालवा (सैयद जाफर हुसैन): जिला में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर अजय कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण कर सलामी दी।
इस दौरान कानड़ पुलिस थाने के परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आई बालिकाओं स्नेहा विश्वकर्मा, कशिश सुल्ताना रिया करोड़ीवाल व हर्षिता मालवीय ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में समस्त थाने का स्टाफ व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इसी तरह जिले में सोयत, सुसनेर, नलखेड़ा, बडौद, कानड़, तनोडिया, पीपलोन में भी गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
पूर्व लोस अध्यक्ष पद्मभूषण से सम्मानित, ‘ताई’ ने इंदौर की जनता को समर्पित किया पुरस्कार
NEXT STORY