Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Aug, 2024 09:33 PM
सददूपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 15 जुलाई को बमीठा थाना क्षेत्र में आने वाले सददूपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्यारा कोई और नहीं भाई और पत्नी निकले हैं। मृतक का भाई भगवानदास और उसकी पत्नी से जब सख्ती से उसने पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।
आपको बता दें की मृतक हरिराम पटेल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद पुलिस पूछताछ में मृतक के छोटे भाई भगवानदास पटेल ने बताया कि दवाई में पति को पत्नी ने नींद की गोलियां खिला दी थी जिसके बाद वह बेहोश हो गए थे। उसके बाद पत्नी ने रस्सी से अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दी और किसी को शक न हो इसके लिए लाश को पशु के बाड़े में फेंक दिया।
वारदात का कारण मृतक के भाई और उसकी पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले भाभी और देवर को गिरफ्तार कर लिया है 15 जुलाई को हरिराम पटेल का शव संदीप की हालत में मिला था पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।