रीवा SDM वैशाली जैन की भावुक और सम्मानजनक विदाई! ट्रांसफर पर अधिवक्ताओं ने लड्डूओं से तोला! बोले-अब रीवा में कलेक्टर बन लौटे!

Edited By Desh sharma, Updated: 01 Oct, 2025 07:19 PM

rewa sdm vaishali jain receives an emotional and respectful farewell

वा शहर की तेज़-तर्रार और कड़े फैसलों  के लिए जानी जाने वाली एसडीएम वैशाली जैन का रतलाम स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थानांतरण से पहले रीवा अधिवक्ता संघ ने उनका अनोखे अंदाज़ में सम्मान दिया। अधिवक्ताओं ने उन्हें तराजू में लड्डू से तोलकर विदाई दी।

रीवा (गोविंद सिंह): रीवा शहर की तेज़-तर्रार और कड़े फैसलों  के लिए जानी जाने वाली एसडीएम वैशाली जैन का रतलाम स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थानांतरण से पहले रीवा अधिवक्ता संघ ने उनका अनोखे अंदाज़ में सम्मान दिया। अधिवक्ताओं ने उन्हें तराजू में लड्डू से तोलकर विदाई दी।

PunjabKesari

वैशाली जैन ने  कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की

इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि वैशाली जैन ने अपने कार्यकाल में लगातार भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उनके प्रशासनिक कार्यों से न केवल आम जनता को राहत मिली बल्कि अधिवक्ता वर्ग भी काफी प्रभावित हुआ। अधिवक्ता आनंद तिवारी ने कहा कि “वैशाली जैन जिस तरह से ईमानदारी और सख्ती के साथ कार्य करती रहीं, वह भविष्य में कलेक्टर बनकर रीवा लौटें और जिले को भ्रष्टाचार मुक्त करें, यही हमारी शुभकामना है।”

जैन को तेज़-तर्रार एसडीएम की मिली थी छवि 

गौरतलब है कि वैशाली जैन ने रीवा में पदस्थापना के दौरान आरटीओ की अवैध वसूली पर छापामार कार्रवाई से लेकर खाद्य विभाग की कालाबाजारी और भू-अर्जन घोटाले तक कई बड़ी कार्रवाइयां कीं। उनके इन्हीं प्रयासों के चलते उन्हें तेज़-तर्रार एसडीएम की छवि मिली।अब जब एसडीएम वैशाली जैन का रतलाम स्थानांतरण हो गया है तो उनके सम्मान में लड्डयों से तुलाई की।  वहीं इस मौके पर बोलते हुए वैशाली जैन ने कहा कि ट्रांसफर होना नौकरी का एक हिस्सा है और ये चलता ही रहता है। 21 महीनों के दौरान उन्होंने काम का काफी आनंद लिया औऱ लोगों की हर समस्या को हल करने की कोशिश की। लिहाजा उन्होंने इस सम्मान के लिए आभार जताया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!