Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Jan, 2025 05:02 PM
![saurabh sharma applied in court for surrender](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_15_36_470474560lpijvcur-ll.jpg)
सौरभ शर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सौरभ शर्मा के सरेंडर की खबर सामने आई थी। हालांकि थोड़ी देर बाद यह खबर अफवाह साबित हुई। सौरभ शर्मा ने सरेंडर नहीं किया है, सौरभ शर्मा के वकील ने बताया है कि उसने सिर्फ कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दिया है। सौरभ शर्मा आयकर विभाग और ईडी की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा है। 17 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व अरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त ने रेड मारी थी। सौरभ के घर ऑफिस से करोड़ों रुपए की चांदी सोने के बिस्किट सहित नगदी की जब्त की गई थी।
सौरभ के घर से करोड़ो बरामद
परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर छापामार कार्रवाई के दौरान 8 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। जिस में से करीब 3 करोड़ नगद, 240 किलो चांदी समेत सोने के जेवर शामिल थे। इसके अलावा बैंक खातों से 30 लाख रुपये भी जब्त किए गए थे। रेड के बाद से सौरभ फरार है।
सौरभ ने लगाई थी अग्रिम जमानत याचिका
बता दें कि सौरभ शर्मा ने भोपाल जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था। याचिका खारिज के बाद सौरभ सरेंडर करेगा इसकी संभावनाएं बढ़ गई थी। अब सौरभ ने सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है।