Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2025 06:38 PM
मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच 'गुटबाजी' को लेकर चल रही जुबानी जंग के बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री
जबलपुर : मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच 'गुटबाजी' को लेकर चल रही जुबानी जंग के बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के 'गुटबाजी कैंसर है' वाले बयान पर पलटवार किया है। बुधवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनकी प्राथमिकता भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है। उन्होंने भाजपा के मीडिया सेल पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।
पटवारी ने कहा, 'मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना चाहिए, जिसमें खुली बातचीत करना शामिल है। भाजपा मीडिया सेल ने मेरे बयान को दुष्प्रचार में बदल दिया। मुझे इससे भी ज्यादा हैरानी इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान से हुई।'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इससे पहले पटवारी के 'गुटबाजी कैंसर है' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी थी और इसे राजनीति में 'नया चलन' बताया था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों पर सवाल भी उठाए थे। यादव ने कहा, "कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी में 'कैंसर' कौन हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेताओं के साथ, कांग्रेस चलाने वालों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।"
पटवारी ने तीखे जवाब में भाजपा शासन में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ध्यान भटकाया, जिसमें सौरभ शर्मा से जुड़े कथित घोटाले भी शामिल हैं। पटवारी ने जवाब दिया, "सौरभ शर्मा मध्य प्रदेश के लिए असली कैंसर हैं। क्या मोहन यादव इस कैंसर का इलाज करने की हिम्मत करेंगे? क्या वे छापे के दौरान शर्मा के घर से बरामद लाल डायरी के बारे में बता सकते हैं? बिल्कुल नहीं। इसके बजाय, वे भाजपा के प्रचार में लिप्त हैं।" प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख अरुण यादव भी शामिल हुए, जिसमें कांग्रेस पार्टी के भीतर सामूहिक निर्णय लेने पर जोर दिया गया। पटवारी ने कहा, "प्रत्येक सदस्य की भूमिका सामूहिक रूप से तय की जाती है। मैं व्यक्तिगत विचारों को थोपने के बजाय पार्टी को सही दिशा में ले जाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ मुद्दों पर चर्चा करता हूं।"
बता दें कि जीतू पटवारी का "कांग्रेस में कैंसर" बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने पार्टी सदस्यों से गुटबाजी खत्म करने का आग्रह किया। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि, "अगर हम गुटबाजी के इस कैंसर को खत्म नहीं करेंगे, तो यह हमें नष्ट कर देगा।"