जल्द जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 36 नामों पर लगी मुहर, कमलनाथ के खिलाफ इस चेहरे को उतारा

Edited By meena, Updated: 15 Sep, 2023 01:05 PM

second list of bjp candidates may be released today

मध्य प्रदेश में भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है

भोपाल: मध्य प्रदेश में भाजपा जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को दूसरे दौर की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मध्य प्रदेश के लिए कुल 39 उम्मीदवार पर चर्चा की गई, इनमें से 36 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। बचे हुए 3 तीन उम्मीदवारों के नाम पर राज्य के कुछ नेताओं से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

कमलनाथ के खिलाफ विवेक साहू को उतारेगी भाजपा

इस दूसरी सूची के में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा जिले की छिंदवाड़ा शहर विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां से विवेक साहू को टिकट दिया गया है। मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना को टिकट दिया गया है। कंसाना सिंधिया खेमे के माने जाते हैं।

वहीं कांग्रेस के नेता विपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिले की लहार विधानसभा से अमरीश गुड्डू को टिकट दिया गया है। वहीं इमरती देवी को ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा से टिकट दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से कल सिंह, इंदौर जिले की देपालपुर से मनोज पटेल, छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अरविंद पटेरिया, सागर जिले की देवरी सीट से बृज बिहारी पटेरिया, ग्वालियर जिले की भीतरवार विधानसभा सीट से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया गया है। वहीं तीन सीटों पर भी जल्द ही मुहर लग जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!