SDO के धमकाते ही कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से मौत

Edited By meena, Updated: 23 Jan, 2026 03:11 PM

serious allegations against sdo accused of threatening an employee leading to t

PWD की SDO श्रेया त्रिपाठी की धमकी से (टाइम कीपर) जगदीश श्रीवास (61 साल) की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इसके बाद मैडम के खिलाफ परिजनों का...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : PWD की SDO श्रेया त्रिपाठी की धमकी से (टाइम कीपर) जगदीश श्रीवास (61 साल) की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इसके बाद मैडम के खिलाफ परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। परिजनों का आरोप है कि मैडम ने फोन पर हड़काया जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी और दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय जगदीश श्रीवास PWD विभाग छतरपुर के सर्किट हाउस में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ थे। वे 19 दिसंबर से दफ्तर नहीं जा रहे घर से काम कर रहे थे, बीच में 9 जनवरी को गये थे।

PunjabKesari

गुरुवार का घटनाक्रम

गुरुवार दोपहर 2:20 पर SDO मैडम की कॉल आई और उन्होंने फोन पर ही ड्यूटी पर न आने पर हड़काते हुए उनकी वेतन काटने की बात कही। 33 सेकेंड की बात में वे घबरा गए और उनकी तबियत और भी बिगड़ गई। घर में रखे ऑक्सोमीटर से उनकी ऑक्सीजन नापी तो वह कम हो गई थी। इस पर बहू वंदना रजक ने तत्काल घर में रखे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से उन्हें ऑक्सीजन दी (जो कि उन्होंने 4 महीने पहले ही ₹22000 में खरीदा था) पर हालत में सुधार नहीं आया तो वे 5:22 पर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहू वंदना रजक का आरोप है कि एसडीओ मैडम के फोन कॉल के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

SDO बोलीं आरोप निराधार

मामले में जब पीडब्ल्यूडी की एसडीओ श्रेया त्रिपाठी से बात की तो उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। मैंने उन्हें कॉल किया था। दरअसल आज राज्यपाल महोदय छतरपुर आ रहे हैं जिसके चलते उनसे पूछा था कि आप क्यों नहीं आ रहे। उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह बताई तो हमने उनसे घर पर आराम करने के लिए बोला और फोन काट दिया जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार और झूठे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!