Qatar में प्रस्तुति देने के बाद रतलाम पहुंचे संगीतकार काश्यप, मीडिया से साझा किए कई अनुभव

Edited By Devendra Singh, Updated: 08 Nov, 2022 05:06 PM

singer siddharth kashyap reaches ratlam after performance in qatar

रतलाम का नाम रोशन करने वाले संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप रतलाम पहुंचे। सिद्धार्थ काश्यप ने फीफा वर्ल्ड कप के जरिए दुनिया में रतलाम का नाम प्रसिद्ध किया है।

रतलाम: विश्व पटल पर अपने संगीत की अमिट छाप छोड़कर रतलाम का नाम गौरवांवित करने वाले संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप रतलाम पहुंचे। यहां विधायक कार्यालय पर उनके द्वारा मीडिया से चर्चा कर कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उनकी म्यूजिशियन टीम के बैंड परफेक्ट अमल्गेशन के अनुभवों को साझा किया। इस दौरान विधायक चेतन्य काश्यप भी उपस्थित रहे। विशेष रूप उपस्थित प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल की ओर से रतलाम नगर की ओर संगीतकार काश्यप का स्वागत किया गया।

कतर में यादगार संगीत का आयोजन

संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने मीडिया से चर्चा में बताया कि फीफा के माध्यम से विश्व मंच पर प्रस्तुति देने का उनका सपना हुआ पूरा और गर्व महसूस हो रहा है। अगली प्रस्तुति दुबई और फिर लंदन में हो सकती है। लेकिन इन आयोजनों के दौरान अन्य देशों के कलाकार भी साथ में प्रस्तुति देंगे। कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड का सबसे बड़ा और मुख्य स्टेडियम लुसेन है। जहां करीब 80 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसी स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच बॉलीवुड संगीत समारोह के माध्यम से सबसे पहली प्रस्तुति ही काश्यप के बैंड के द्वारा दी गई।

PunjabKesari

वेस्टर्न-हिंदूस्तानी संगीत का समावेश 

संगीतकार काश्यप ने बताया कि उनके बैंड के द्वारा भारतीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्रों के फ्युजन के साथ अभिनव प्रस्तुतियां दी थी। इसमें सितार, वायलीन, बांसुरी, ड्रम, गिटार, की-बोर्ड और विभिन्न परक्शन के इंस्टूमेंट जिनमें ढोल, बगल बच्चा आदि वाद्य यंत्रों का उपयोग किया गय। जिसे उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने खूब सराहा। यहां करीब 1:15 घंटे के दौरान 8 ट्रेक पर प्रस्तुति दी। इसमें मुख्य रूप से दो रही है। जिसमें कतर एयरवेज और फीफा की थीम को भारतीय वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। खास बात यह है कि टीम में जो दस सदस्य शामिल थे, उनमें से चारों मध्यप्रदेश और मालवा के रहे।

रतलाम मेरी जन्म भूमि: सिद्घार्थ

संगीतकार काश्यप ने कहा कि मुंबई मेरी कर्म भूमि है और रतलाम जन्म भूमि। उन्होंने हायर सेकंडरी तक की शिक्षा रतलाम में हासिल की है। संगीत में रूचि होने से बचपन में उनके द्वारा संगीत की प्रारंभिक शिक्षा अशोक देसार से प्राप्त की। उसके बाद वह मुंबई चले गए। उनके रोल मॉडल लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के प्यारेलालजी है, जिनके माध्यम से उन्हे संगीत की दुनिया को बहुत सीखने और समझने को मिला है। उनके साथ सुप्रसिद्ध संगीतकार और भजन गायक रविंद्र जैन से भी उनके द्वारा संगीत की शिक्षा ली गई।

मेरे गाने के आयोतकों ने देखे के वीडियो 

फीफा में बॉलीवुड संगीत समारोह के लिए चार परफॉर्मर का चयन हुआ था। उसमें तीन गायन के थे, जबकि उनकी टीम के चयन का आधार भारतीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्रों का फ्युजन रहा। फीफा में प्रस्तुति के चयन को लेकर उन्होंने बताया कि मुंबई में उनके बैंड द्वारा एक प्रस्तुति दी गई थी। जिसके वीडियो फीफा के अधिकारियों ने देखे थे, जिन्हे देखते ही चयन किया गया और पहली ही प्रस्तुति पेश करने का सौभाग्य मिला। एसके म्यूजिक वर्क द्वारा अब तक 35 गाने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुके हैं। वल्र्ड कप में मैच की शुरूआत के साथ ही यहां आयोजित कार्यक्रम यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल सकेगी।

PunjabKesari

युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप सम्मानित

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह में रतलाम के युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप को सम्मानित किया गया। विधायक चेतन्य काश्यप के प्रतिभाशाली बेटे संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप द्वारा कतर में आयोजित होने जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजन के उपलक्ष्य में कतर की राजधानी दोहा में अपने म्यूजिकल बैंड के साथ विश्व मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर रतलाम के साथ-साथ प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है।

इने हाथों हुआ सम्मान 

सिद्धार्थ काश्यप को रतलाम जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सांसद  गुमान सिंह डामोर, शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई सिंह, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी की ओर सम्मान किया गया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!