Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jul, 2025 03:49 PM

मध्य प्रदेश के सागर जिले में मोती नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मोती नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है, युवक का कुछ युवकों से विवाद हो गया था यह घटना भोपाल रोड़ की है। इस दौरान आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया गंभीर रूप से समीम घायल हो गया था और थाने पहुंचा यहां से पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
समीम खान कृषि मंडी के पास रहता था ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। रोज की तरह समीम रविवार को भी अपने काम पर गया था, लेकिन भोपाल रोड पर मोती नगर चौराहा के पास कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया इसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल समीम किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया यहां पर उसकी मौत हो गई, सोमवार को समीम के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।