अवैध निर्माण हटाने पहुंचे निगम कर्मचारियों पर टूट पड़े दुकानदार,घेर-घेरकर मारा,पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

Edited By Desh sharma, Updated: 03 Dec, 2025 04:09 PM

shopkeepers attacked municipal employee who come to remove illegal construction

इंदौर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान एक बार फिर जमकर विवाद हो गया। अवैध निर्माण को हटाने पहुंचे निगम के अमले पर दुकानदारों ने हमला बोल दिया और टूट पड़े।

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान एक बार फिर जमकर विवाद हो गया। अवैध निर्माण को हटाने पहुंचे निगम के अमले पर दुकानदारों ने हमला बोल दिया और टूट पड़े।

पुलिस बल के मौके पर नहीं होने से काफी देर तक विवाद चलता रहा,करीब आधे घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे दुकानदारों को हिरासत में लिया। इसके बाद ही निगम की कार्रवाई दोबारा से शुरू हो सकी।

PunjabKesari

दुकानदार हुए आक्रामक, निगम कर्मचारियों के साथ की मारपीट

दरअसल नगर निगम की टीम कनाडिया इलाके में सड़क और फुटपाथ से अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी इस दौरान अस्थाई दुकानदारों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद भवन अधिकारी ने उन्हें समझाइश देने का भी प्रयास किया लेकिन इसी दौरान कुछ दुकानदार आक्रामक हो गए और निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मौके पर नहीं था पुलिस बल, लंबा चला विवाद 

निगमकर्मी काफी समय तक दुकानदारों के बीच फंसे रहे, मौके पर पुलिस बल नहीं था तो विवाद देर तक होता रहा। नगर निगम के भवन अधिकारी ने बताया की कनाडिया इलाके में किये गए अवैध निर्माण को हटाने की सूचना पूर्व में दुकानदारों को दी गई थी लेकिन फिर भी वो कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। लिहाजा पुलिस बल की मौजूदगी में करीब 100 अवैध दुकानों और गुमटियों को हटाया गया है। नगर निगम की तरफ से विवाद करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कनाडिया थाने में आवेदन दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!