Edited By meena, Updated: 13 Mar, 2023 12:53 PM

एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।
प्यार, स्नेह और भाईचारे के रंगों के त्योहार होली पर खून की होली की शर्मनाक घटना आई सामने है। जिसमें एक बेटे ने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया। मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड का है। जहां सुनील पिता पिराजी 60 साल को उसके ही बेटे हितेश ने नशे की हालत में पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायल सुनील को परिजन एमवाय अस्पताल लेकर गए थे जहां उसकी मौत हो गई। शहर में सामने आई इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर रिश्तों को तार तार कर दिया है। फिलहाल आरोपी बेटा फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।