MP में संगीन वारदात, MLA के भांजे और भतीजे का रास्ता रोककर लात-घूसों से पीटा,जान से मारने की धमकी

Edited By Desh sharma, Updated: 05 Dec, 2025 11:11 PM

mla s nephew and nephew assaulted in mp

MP के सागर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर विधायक के भांजे और भतीजे के साथ मारपीट कर दी गई जिससे सनसनी फैल गई। मारपीट की यह घटना शाम के समय की है। दरअसल मारपीट की ये संगीन वारदात बीना विधायक निर्मला सप्रे के भांजे अभिनंदन खत्री और भतीजे...

(सागर): MP के सागर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर विधायक के भांजे और भतीजे के साथ मारपीट कर दी गई जिससे सनसनी फैल गई। मारपीट की यह घटना शाम के समय की है। दरअसल मारपीट की ये संगीन वारदात बीना विधायक निर्मला सप्रे के भांजे अभिनंदन खत्री और भतीजे धीरेन्द्र भदौरिया के साथ हुई है।

जानकारी के मुताबिक दोनों पर लात, घूंसे और पाइप से हमला करके घायल कर दिया गया।विधायक के भांजे और भतीजे को पीटने के बाद दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। इस घटना से हड़कंप मच गया। विधायक के भांजे और भतीजे के साथ दो लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट कर दी।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी मलखान दांगी और जितेन्द्र दांगी पर रास्ता रोककर पीटने का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक निर्मला सप्रे का भांजा अभिनंदन खत्री और भतीजा धीरेन्द्र भदौरिया नहरोन जा रहे थे। रास्ते में सरगौली के रहने वाले मलखान दांगी और जितेन्द्र दांगी मिले। इससे पहले की कुछ समय आता दोनों ने  रास्ता रोककर गाली गलौज शुरु कर दिया और फिर पिटाई कर दी। विधायक के भांजे और भतीजे ने आरोपियों को गाली नहीं देने के लिए कहा तो मलखान दांगी और  जितेन्द्र ने दोनों पर लात, घूंसे बरसाने  शुरु कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पिटाई के बाद विधाकर के भांजा और भतीजा आगासौद पुलिस थाना पहुंचे। दोनों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लिहाजा पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच जारी कर ही।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!