Edited By meena, Updated: 14 Dec, 2022 04:16 PM

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को अपर सचिव सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने सौम्या चौरसिया को अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। अदालत ने सौम्या चौरसिया को 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को अपर सचिव सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया। ईडी ने सौम्या चौरसिया को अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। अदालत ने सौम्या चौरसिया को 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 19 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को वापस कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने अदालत में 14 दिन की न्यायिक रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की न्यायिक रिमांड की मंजूरी दी है।
सौम्या चौरसिया के वकील मनिंदर सिंह ने बताया ईडी ने पिछली बार 4 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन आज ईडी ने कहा कि हमें सौम्या चौरसिया से और पूछताछ नहीं करनी है। जब तक हमारी इन्वेस्टिगेशन चलती है तबतक उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया जाए। ईडी ने 14 दिन के न्यायिक रिमांड की कोर्ट में रिक्वेस्ट की थी लेकिन अदालत ने उन्हें 5 दिन की न्यायिक रिमांड स्वीकृत की है। ईडी ने अभी तक चार्जशीट फाइल करने का कोई भी प्रपोजल अदालत के सामने नहीं रखा है। लगता है ईडी ने जो 12 दिन सौम्या चौरसिया को अपने पास रखकर पूछताछ की है उसमें कुछ निकलकर नहीं आया है। हालांकि ईडी जब चार्ट शीट अदालत के सामने रखेगी तो उसमें और बातें पता चलेगी। अगर चार्जशीट नहीं लाती है तो वह बाहर आ जाएंगी।