Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Aug, 2025 07:15 PM

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश रेलवे विभाग रीवा-महू के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
भोपाल। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश रेलवे विभाग रीवा-महू के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह विशेष ट्रेन 27 सितंबर से परिचालन में आएगी और 25 अक्टूबर तक सेवा देती रहेगी। टिकटों की बुकिंग अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और सभी आरक्षण केंद्रों पर शुरू हो चुकी है।
स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दोनों दिशाओं में कुल पांच-पांच फेरे लगाएगी। रीवा से यह ट्रेन शनिवार रात 10:20 बजे रवाना होकर लगभग 16 घंटे में रविवार दोपहर 3:05 बजे महू पहुँचेगी। वहीं महू से यह ट्रेन रविवार रात 9:02 बजे चलेगी और सोमवार दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी। रेलवे ने यह कदम त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को आरामदायक सफर सुनिश्चित करने के लिए उठाया है।
19 स्टेशनों पर होगा ठहराव, सभी कोच श्रेणियों में उपलब्ध टिकट
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुल 19 प्रमुख स्टेशनों पर होगा, जिनमें सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर शामिल हैं। ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह विशेष ट्रेन त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को कम करने और उन्हें सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।