Edited By meena, Updated: 12 Sep, 2025 08:27 PM

जरा सोचिए डॉक्टर अस्पताल में कुर्सी पर आराम फरमा हो और स्वीपर मरीज को इंजेक्शन लगा रहा हो...
छतरपुर : जरा सोचिए डॉक्टर अस्पताल में कुर्सी पर आराम फरमा हो और स्वीपर मरीज को इंजेक्शन लगा रहा हो...स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती यह तस्वीर मध्य प्रदेश के छतरपुर के सरकारी अस्पताल से सामने आई है। जहां एक बार फिर साबित कर दिया कि कैसे आम जनता की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। बेहद हैरान कर देने वाला मामला जिले की राजनगर तहसील अंतर्गत चंद्रनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है। जहां खुद डॉक्टर ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोली है। साथ ही अस्पताल में पदस्थ लेडी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूरे मामले में स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर दशरथ पटेल ने यहां पदस्थ डॉक्टर भावना सोनी का वीडियो शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भावना सोनी अपनी मनमानी और लापरवाही से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि स्वीपर मरीजों को इंजेक्शन लगाता है।
बता दें कि भावना सोनी के खिलाफ शिकायत का ये कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी डॉक्टर भावना सोनी का वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमें वो कहती देखी जा रही है कि ‘स्वीपर इंजेक्शन लगाते हैं। जिला अस्पताल जाकर भी देखिए वहां भी सफाई कर्मी इंजेक्शन लगाते हैं।’ भावना सोनी कहती है कि किसी भी अस्पताल में डॉक्टर खुद इंजेक्शन नहीं लगाते। अपने स्टाफ से लगवाते हैं। हमारे एएनएम किसी और काम में व्यस्त थी इसलिए स्वीपर से इंजेक्शन लगवा दिया।