Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2025 02:10 PM

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मामा और भांजे ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया ,किशोरी को अपहरण कर दोनों जंगल में ले गए और यहां पर उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला मझगवां थाना क्षेत्र का है। 17 साल का लड़का अपने मामा के मोबाइल से लड़की से बात करता था ,उसने किशोरी को मिलने बुलाया और अपहरण कर बाइक से जंगल में ले गए।
यहां पर मामा और भांजे ने मिलकर लड़की के साथ दरिंदगी की दोनों ने गैंगरेप किया और मौके से भाग गए। लड़की को धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।