Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 09:50 PM
इंदौर जिले में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मंगलवार की रात युवक सोया लेकिन अगले दिन सुबह उठा नहीं बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से युवक की मौत हुई है। पंढरीनाथ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमन मोती तबेला में रहता था और उसको मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया। अमन मंगलवार की रात को सोया था लेकिन सोने के बाद उठकर काम पर नहीं गया।
इसके बाद दोपहर में उठा था उसे 1:30 बजे के लगभग उल्टी हुई घबराहट होने के चलते वापस सो गया। अमन की मां ने ताऊ के लड़के अक्षय को कॉल किया अक्षय घर पहुंचा तो देखा कि अमन के शरीर पर कोई हलचल नहीं थी, इसके बाद एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल लेकर गए यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।