Edited By meena, Updated: 07 Oct, 2024 02:51 PM
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक नमकीन व्यापारी की दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर पिटाई कर दी...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक नमकीन व्यापारी की दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि आरोपी गुल्ला चौकसे, सोनू और अन्य लोगों का नमकीन व्यापारी से कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
फरियादी राजेंद्र गोयल की शिकायत पर परदेशीपुरा पुलिस ने गुल्ला चौकसे, उसके जीजा सोनू जायसवाल और अन्य साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। फरियादी राजेंद्र ने बताया कि उनकी नमकीन की दुकान है। यहां पर गुल्ला चौकसे, सोनू और अन्य लोग आए और कार हटाने की बात पर विवाद करने लगे। इस दौरान उन्होंने मारपीट करना शुरू दी। आरोपी गुल्ला और सोनू द्वारा दुकान का सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे। दुकान में लगी एलईडी भी फेंक दी। गुल्ला चौकसे के साथ आए बदमाश ने गोयल के सिर पर कोल्ड्रिंक की बोतल मार दी। मोबाइल भी छीन कर सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान आसपास के लोग आ गए। तब आरोपी वहां से भाग गए। बाद में राजेंद्र गोयल ने थाने पहुंच कर केस दर्ज करा दिया। वही पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आपको बता दें आरोपी गुल्ला चोकसे 2021 में पालदा में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी है और हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा है।