Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2024 06:57 PM
उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में बड़ा पर्दाफाश किया है...
उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में बड़ा पर्दाफाश किया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने अलग अलग मामले में 162 बाइक बरामद की है यही वजह है कि इसे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा माना जा रहा है।
दरअसल उज्जैन पुलिस ने चोरी के मामले में जांच के लिए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध दो पहिया वाहनों की जांच की। इसके साथ ही बाइक चोरी के मामलों में अपराधी रहे चोरों से भी कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर उज्जैन पुलिस ने देवास, रतलाम और उज्जैन जिले के कई गांव में अलग-अलग समय पर दबिश दी। इस दौरान कुल 162 वाहन पकड़े गए और अलग-अलग क्षेत्र से कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जब्त बाइक्स में से कई बाइक का उपयोग चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदात करने में किया जाता था।
पुलिस ने जब्त कई गई 162 बाइक की सूची सार्वजनिक की है ताकि बाइक मालिक बाइक का मॉडल और नंबर देखकर पुलिस से संपर्क कर नियमों का पालन करते हुए बाइक प्राप्त कर सके। इसके साथ ही पुलिस ने बाइक की चोरी कैसे रोकी जाए इसे लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।