नई जिंदगी में कदम रखने से पहले दुल्हन ने दी एक और परीक्षा, विदाई तक दूल्हा और बाराती करते रहे इंतजार

Edited By meena, Updated: 07 Jun, 2023 01:01 PM

the bride gave another test before stepping into a new life

समाज में शिक्षा का महत्व अब दिखने लगा है और लोग बेटियों की शिक्षा के साथ साथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी प्रेरित करते नजर आ रहे हैं

सतना(अनमोल मिश्रा): समाज में शिक्षा का महत्व अब दिखने लगा है और लोग बेटियों की शिक्षा के साथ साथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। सतना में भी आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां पूरी बारात बहू की परीक्षा दिलाने के लिए पहुंची और विदाई तक का इंतजार करती है। दुल्हन शादी की लिबास पहने परिक्षा में शामिल हुई तो दूल्हा परीक्षा सेंटर के बाहर इंतजार करता रहा। दुल्हन की आज बीएड फाइनल ईयर की परीक्षा थी।

PunjabKesari

शिक्षा के महत्व का इससे अच्छा नजारा शायद देखने को मिलता हो। एक दुल्हन शादी का जोड़ा पहने परीक्षा देने पहुंची और साथ में दूल्हा भी था जो शेरवानी पहने था। अन्य परीक्षार्थी भी चौके मगर सभी को जल्द एहसास हो गया कि दुल्हन की भी नई जिंदगी की शुरुआत से पहले एक और परीक्षा अधूरी थी। वो थी बीएड की। शादी के सात फेरे खत्म करने के बाद दुल्हन परीक्षा दी और फिर घर आकर डोली में बैठ पिया के घर निकली।

PunjabKesari

सतना शहर के पतेरी साई बाबा मैरिज गार्डन में सतना निवासी नमिता अबधिआ और बिलौधा गांव निवासी हिरेन्द्र अवधिया की पांच जून को शादी थी और विदाई। गाजे बाजे के साथ दोनों की शादी हुई। विवाह संपन्न हो गया लेकिन बारात पक्ष को पता चला कि नवेली बहु की परीक्षा है। लिहाजा बारात ने तय किया परीक्षा के बाद विदाई होगी। शुभकामना के साथ दुल्हन परीक्षा देने पहुंची तब तक, बारात इंतज़ार करती रही और वापस आने के बाद नमिता अपने पति हिरेंद्र के साथ ससुराल बिलौधा गांव के लिए विदा हुई। बारात पक्ष और मायके पक्ष ने महिला शिक्षा और स्वाबलंबन की मिसाल पेश की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!