शादी वाले दिन सलाखों के पीछे पहुंचा दूल्हा, होने वाले पति का कांड जानकर दुल्हन के पैरों तले खिसकी जमीन

Edited By meena, Updated: 05 May, 2025 08:20 PM

mp balaghat groom landed behind bars on the wedding day

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें सीआरपीएफ के जवान अपनी ही शादी के दिन दुराचार के...

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें सीआरपीएफ के जवान अपनी ही शादी के दिन दुराचार के मामले में जेल पहुंच गया और उधर जिस युवती से शादी होने वाली थी वह सहपरिवार रिश्तेदार के साथ मैरिज लॉन आ गई। शादी के दिन आज 5 मई को हुए इस घटनाक्रम और झमेले के बाद पीड़िता दुल्हन ने परिजनों के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बालाघाट एसपी ऑफिस पंहुचकर न्याय की गुहार भी लगाई।

PunjabKesari

शादी का रिश्ता दो परिवार के बीच आपस में सहमति होने के बाद ही तय होता है और ऐसा ही बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बकोड़ा में रहने वाले शुभम राकड़े पिता ताराचंद राकड़े उम्र 30 वर्ष जो कि दिल्ली नोयडा में सीआरपीएफ जवान हैं ने किया था। सीआरपीएफ जवान शुभम का रिश्ता प्रीती (काल्पनिक नाम) पिता संतराम बैस (27) निवासी छिंदवाड़ा लालबाग तहसील के साथ तय हुआ था। जिनकी शादी आज 5 मई को लालबर्रा के लॉन में होने वाली थी। जिसके लिए दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाये हुए परिजनों व रिश्तेदारों के साथ ख़ुशी से झूमते हुए पूरी तैयारी से मैरिज लॉन पहुंची थी। दोपहर में पहुंचने पर लॉन में कोई व्यवस्था नहीं दिखी तब लॉन संचालक से पूछने पर पता चला कि शादी कैंसिल हो गई है।

PunjabKesari

परिजनों ने पता किया तो ज्ञात हुआ कि जिस युवक शुभम राकड़े से विवाह होने वाला था वह दुराचार के मामले में गिरफ्तार हो गया और उसे जेल भेजा जा रहा हैं। शादी की खुशी दुल्हन पक्ष के लिये शोक में बदल गया और वे आनन फानन में थाना पहुंचे। थाने मे शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने पर दुल्हन बारतियों के साथ एसपी आफिस पहुंच गई और शिकायत दर्ज करायी हैं।

PunjabKesari

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि शुभम राकड़े के खिलाफ उसके साथ में ही नोयडा में उत्तरप्रदेश लखनऊ की युवती सीआरपीएफ में पदस्थ है। जिसके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि आरोपित शुभम ने उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर दुराचार किया। पिछले महीने बालाघाट ले जाकर कान्हा पार्क में एक लॉज ले जाकर भी दुराचार किया गया है। इस शिकायत पर महिला थाना में अपराध दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वही दुल्हन पक्ष की ओर से भी एक आवेदन मिला है जिसकी जांच की जा रही और जांच के पश्चात मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!