Edited By meena, Updated: 05 May, 2025 08:19 PM

रील्स बनाने का शौक आजकल लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : रील्स बनाने का शौक आजकल लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे में रील्स बनाने के चक्कर में कुछ अपनी जान को दाव पर लगा देते हैं तो कुछ कानूनी हदें भी पार कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जहां रील्स बनाने के चक्कर में नई नवेली दुल्हन और दूल्हे ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी।
वीडियो में दुल्हन कार के बोनट पर थिरकते दिख रही है वहीं और दूल्हा कार की छत पर तलवार लहराते नज़र आ रहा है। वीडियो ग्वालियर के पड़ाव इलाके के नए ओवर ब्रिज का बताया जा रहा है। 12 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसे ही वायरल वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो यातायात पुलिस कार के नंबर प्लेट के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।