Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 01:23 PM

शहर की सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा गुरुवार सुबह पैदल सड़कों पर उतर आए।
भिंड। शहर की सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा गुरुवार सुबह पैदल सड़कों पर उतर आए। नगर पालिका की लापरवाही देख कलेक्टर भड़क गए और मौके पर ही कई कर्मचारियों की सैलरी काटने के निर्देश दे दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ई-रिक्शा और अवैध ठेलों से जाम लगे क्षेत्रों में भी नाराजगी जताई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इनके लिए अलग जगह तय की जाए।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:
सुबह 9 बजे सुभाष चौराहा पहुंचे; अवैध ठेलों और गंदगी देख नाराजगी जताई।
स्टेशन रोड पर ई-रिक्शा की बेतरतीब पार्किंग पर सख्त आदेश।
सब्जी मंडी, संतोषी माता मंदिर रोड और बूटा बाजार में गंदगी का अंबार पाया।
कचरा गाड़ियों की देरी और जाम लगी नालियों पर तत्काल सुधार के निर्देश।
धनवंतरी कॉम्प्लेक्स के सामने निर्माणाधीन मकान के खुले गड्ढों के लिए मकान मालिक को नोटिस।
सड़कों पर पड़ी गिट्टी-रेत हटाने के आदेश।
लगभग एक घंटे चले औचक निरीक्षण से नगर पालिका में हड़कंप मच गया। अधिकारी कर्मचारियों को तुरंत बुलाते नजर आए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि संसाधनों की कमी होने पर उन्हें बढ़ाया जाएगा, लेकिन लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।