बेंच पर बैठ कर रील्स देख रहा था कॉन्स्टेबल… अचानक पहुंच गए पुलिस कमिश्नर, मौके पर ही कर दी बड़ी कार्रवाई!

Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Dec, 2025 05:53 PM

the constable was watching the reels and suddenly the police commissioner arrive

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेते हुए पूरे विभाग में हलचल मचा दी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लेते हुए पूरे विभाग में हलचल मचा दी।

रोशनपुरा नोडल प्वाइंट पर रात 9:30 बजे किए गए अचानक निरीक्षण में दो पुलिसकर्मी ड्यूटी पॉइंट से गायब मिले। मौके पर ही दोनों —

कार्यवाहक उप निरीक्षक शशि चौबे

कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

कमिश्नर ने आदेश में स्पष्ट कहा—

“ड्यूटी स्थल से अनुपस्थिति अनुशासनहीनता की गंभीर श्रेणी में आती है, इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।”

रील देखने वाले ASI पर लगा फाइन

इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे को कमिश्नर ने मोबाइल पर सोशल मीडिया रील देखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

तुरंत फटकार लगाते हुए उन पर 500 रुपये का स्पॉट फाइन लगाया गया और कड़े निर्देश दिए कि—

ड्यूटी में मोबाइल का अनावश्यक उपयोग सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करता है। यह गंभीर लापरवाही है।”

पुलिस महकमे में सख्त संदेश

कमिश्नर के इस अचानक निरीक्षण ने पुलिस विभाग में साफ संदेश दे दिया है— रात की ड्यूटी में किसी भी तरह की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अधिक अनुशासित, सतर्क और जिम्मेदार रहना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!