Edited By meena, Updated: 18 Feb, 2025 06:36 PM

छतरपुर जिले के हरपालपुर के राजपूत परिवार ने अपनी बहू हिमांशी को बेटी के समान मानते हुए उसे हेलीकॉप्टर से विदा कर...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के हरपालपुर के राजपूत परिवार ने अपनी बहू हिमांशी को बेटी के समान मानते हुए उसे हेलीकॉप्टर से विदा कर घर लाने का अनूठा तरीका अपनाया। यह वाकया न केवल बहू के प्रति प्यार को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि रिश्ते केवल खून के नहीं बल्कि सम्मान, विश्वास और प्यार से बनते हैं।
मामला छतरपुर का है, जहां एक परिवार ने अपनी बहू को विदा करने के लिए पारंपरिक रीति-रिवाजों से हटकर कुछ खास करने का फैसला लिया। परिवार ने अपनी बहू को विदाई देने के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया, जिससे यह विदाई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही थी। जब परिवार ने अपनी बहू को विदाई दी, तो वह पल सचमुच भावुक और यादगार था।

जब बहू को विदा किया गया, तो उसका चेहरा खुशी और आंसुओं से भरा हुआ था, क्योंकि इस विदाई में एक विशेष भावना और स्नेह था। परिवार ने यह भी सुनिश्चित किया कि उनकी बहू का स्वागत उतनी ही आदर और प्रेम के साथ हो, जितना कि वे अपनी बेटी का होता है।