Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Dec, 2025 06:34 PM

जिले के मझगवां कस्बे में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंडप में एक युवती अचानक पहुंचकर दूल्हे पर अपना “हक” जताने लगी।
सतना। जिले के मझगवां कस्बे में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंडप में एक युवती अचानक पहुंचकर दूल्हे पर अपना “हक” जताने लगी। गायत्री साहू की शादी रमेश साहू से होनी थी, लेकिन रस्मों के बीच हुई इस घटना ने माहौल पूरी तरह बदल दिया।
रोहनियां निवासी क्रांति नाम की युवती ने सामने आकर दावा किया कि वह लंबे समय से रमेश के साथ रिलेशनशिप में थी। उसने सबके सामने तस्वीरें और कथित सबूत भी दिखाए। इससे वहां मौजूद दोनों पक्ष के परिजन स्तब्ध रह गए और विवाद बढ़ गया।
सूचना मिलते ही मझगवां पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। लेकिन आरोपों और हंगामे के बीच वधू पक्ष ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। लड़की के परिवार ने कहा कि दूल्हे ने प्रेम संबंध की बात छिपाकर उन्हें धोखे में रखा, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और आर्थिक नुकसान हुआ।
वधू पक्ष थाने पहुंचा और शादी में हुए पूरे खर्च का हर्जाना दूल्हे पक्ष से मांगने की शिकायत दर्ज कराई। बाद में दुल्हन सहित पूरा परिवार विवाह स्थल छोड़कर लौट गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मझगवां और आसपास के क्षेत्रों में यह घटना अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है, जहां लोग इसे “ छिपे रिश्तों का खुला सच और “मंडप में टूटा रिश्ता कहकर देख रहे हैं।