कॉलोनियों को वैध करके जनता को बरगला रही सरकार, झूठ परोस कर वोटों की फसल काटना चाहते है- संजय शुक्ला

Edited By meena, Updated: 23 May, 2023 03:57 PM

the government is deceiving the public by legalizing the colonies shukla

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पिछले 20 साल में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के दौरान विकसित हुई अवैध कालोनियों के लिए कांग्रेस को

इंदौर(सचिन बहरानी): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पिछले 20 साल में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के दौरान विकसित हुई अवैध कालोनियों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के प्रयास की निंदा की है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने में माहिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नियत में खोट है।

शुक्ला ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 20 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इस सरकार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में अवैध कालोनियों का निर्माण और विकास हुआ। इन कॉलोनियों को विकसित करने वाले कॉलोनाइजर भाजपा से ही जुड़े हुए लोग है। ऐसे में आज इन कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया के द्वारा यह कहना कि कांग्रेस ने अवैध कॉलोनियां बसाई है और उन्हें पोषित किया। पूरी तरह झूठ और बकवास है।

शुक्ला ने कहा कि हकीकत तो यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नियत में खोट है। मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जब कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी। तब उस सरकार के द्वारा सभी कॉलोनियों को वैध कर दिया गया था। लेकिन उस सरकार के गिरने और सरकार बनाने के बाद शिवराज सिंह चौहान उस आदेश को रोककर बैठ गए। अब विधानसभा चुनाव करीब आने पर उसी आदेश का क्रियान्वयन करने के लिए नए सिरे से कार्यक्रम कर जनता को बरगलाने में लगे हैं। वे जनता को झूठ परोस कर वोटों की फसल काटने की नियत रखते हैं। उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि जनता सब जानती हैं और विधानसभा के चुनाव में वह पूरा फैसला कर देगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!