राज्यपाल ने युवाओं को बांटे हेलमेट, कहा- वाहन चलाते समय जरूर इस्तेमाल करें

Edited By meena, Updated: 23 Sep, 2025 04:55 PM

the governor distributed helmets to the youth and said that they should definite

ग्वालियर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मनुष्य को अपनी सुरक्षा के सभी प्रबंध करना चाहिए।...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मनुष्य को अपनी सुरक्षा के सभी प्रबंध करना चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हैलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाइश देना चाहिए। राज्यपाल पटेल ने सोमवार को मुरार सर्किट हाउस में 10 युवाओं को हेलमेट प्रदान करते हुए यह बात कही। 

परिवहन विभाग के माध्यम से युवाओं को हेलमेट प्रदान करने के कार्यक्रम में राज्यपाल ने 10 लोगों को हेलमेट प्रदान किए और इसका उपयोग हमेशा वाहन चलाते समय करने की समझाइश दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष  प्रेम सिंह राजपूत, कलेक्टर  रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रदेश भर में निरंतर अभियानों का संचालन किया जाकर नागरिकों को सुरक्षा के लिये हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। ग्वालियर जिले में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!