Edited By Vikas kumar, Updated: 25 Jul, 2020 02:11 PM

शहर में जमीनी विवाद पर जानलेवा मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मारपीट की उक्त घटना CCTV में कैद हो गई है। घटना नौगांव रोड स्थित बजाज एजेंसी के पास की है। जहां के रहने ...
छतरपुर (राजेश चौरसिया): शहर में जमीनी विवाद पर जानलेवा मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मारपीट की उक्त घटना CCTV में कैद हो गई है। घटना नौगांव रोड स्थित बजाज एजेंसी के पास की है। जहां के रहने वाले वृद्ध के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। घायल शख्स को गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल लाया और भर्ती कराया गया है जहां उसका ईलाज़ चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर के नौगांव रोड स्थित बजाज एजेंसी के पास रहने वाले वृद्ध अब्दुल रहमान खान के ऊपर लोहे की रॉड से जान लेवा हमला किया गया। पूरी वाकया सीसीटीव में कैद हो गया। बताया जा रहा कि परिवार के चाचा ससुर के दमाद शेखू ने जमीनी विवाद को लेकर लोहे की रॉड से जान लेवा हमला किया है। घायल को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।