Edited By meena, Updated: 08 Jun, 2023 07:36 PM
छतरपुर में महिला डांसर को गोद में उठाकर एक टीचर के डांस करने का वीडियो सामने आया है
छतरपुर(राजेश चौरसिया) : छतरपुर में महिला डांसर को गोद में उठाकर एक टीचर के डांस करने का वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह रारह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है।

मामला जिले के बड़ामलहरा के मखानखेड़ा के माध्यमिक शाला स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक राममिलन लोधी का है। जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक राममिलन लोधी एक शादी समारोह में डांसर को गोदी में उठा कर डांस कर रहे हैं। जहां डांसर ने शिक्षक की इस अश्लील हरकत पर नाराजगी व्यक्त की है तो वहीं शिक्षक का इस तरीके का सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकत करने का वीडियो वायरल होना शिक्षक जगत और सामाजिक जीवन में अनेक प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।