Edited By meena, Updated: 22 Nov, 2024 05:18 PM
बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शुरू हो गई...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शुरू हो गई। पदयात्रा का आज दूसरा दिन है। जहां आज यह यात्रा छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी और देर रात पेप्टेक टाउन में पहुंचकर विश्राम करेगी। वहां भी रात्रि के दौरान सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन होंगे।
किन्नर समुदाय बाबा की यात्रा तैयारियों और स्वागत में जुटा
यहां बता दें कि छतरपुर का किन्नर समाज बाबा के हिंदू राष्ट्र और यात्रा के समर्थन में है और बाबा की छतरपुर शहर में पहुंचने वाली यात्रा के स्वागत और तैयारियों में जुटा हुआ है। यहां किन्नर समाज की गुरु/बॉस नीतू किन्नर और उनके साथियों ने बताया कि वह बाबा और उनके हिंदू राष्ट्र के समर्थन में हैं उनके साथ हैं। वह हिंदू राष्ट्र का समर्थन करते हैं और बाकायदा उन्होंने बाबा की यात्रा उसमें शामिल होने वाले लोगों के स्वागत सत्कार के लिए स्टाल लगाया है और वह यहां 5 - 5 क्विंटल सेब फल, बीहिं (पेरू) और संतरे/मौसम्मी रखे हुए हैं। उनका कहना है कि हम अपनी श्रद्धा भाव से अपने खर्चे पर किन्नर समाज के लोगों के द्वारा यह सब कर रहे हैं और हमसे इस यात्रा के दौरान ओरछा तक जो भी बन पड़ेगा करते रहेंगे।
किन्नरों ने महाराजश्री की यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छे उद्देश्य को लेकर यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने पहले भी महाराजश्री के कार्यों में सहयोग और समर्थन किया है। इसके पहले भी जब उन्होंने कन्याओं का विवाह किया था तो वे वहां धाम पर पहुंचे और सहयोग किया था। साथ ही कहा कि हम सभी किन्नर साथी समाज सिद्धपीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को सनातन हिन्दू एकता यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।