महिलाओं के प्रयास से शराब मुक्त हुआ गांव, अब नहीं होती घरेलू कलह

Edited By meena, Updated: 28 Nov, 2019 05:17 PM

the village becomes alcohol free due to the efforts of women

आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास खंड निवास के ग्राम पंचायत सतपहरी के पोषक ग्राम महुआ टोला में शराब बंद हुए एक वर्ष हो गया है। यहां की शराब बंदी में ग्रामीण महिलाओं का पूर्ण योगदान रहा...

मंडला: आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकास खंड निवास के ग्राम पंचायत सतपहरी के पोषक ग्राम महुआटोला में शराब बंद हुए एक वर्ष हो गया है। यहां की शराब बंदी में ग्रामीण महिलाओं का पूर्ण योगदान रहा है। महिलाओं ने ही पुरुषों की प्रताड़ना से तंग आकर गांव में यह मुहिम चलाई थी। 

PunjabKesari

नारी शक्ति का प्रदर्शन
आदिवासी गांव को शराबमुक्त कराना महिलाओं के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम न था। क्योंकि वे जिनका विरोध कर रही थी वे कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के भाई, जेठ, देवर, पति में से कोई एक था। इससे भी बड़ी बात यह थी कि पुरुष प्रधान समाज में अपनों का विरोध करना भी धर्मयुद्ध के समान था। लेकिन गांव की महिलाओं ने संगठित हो नारी शक्ति का परिचय देते हुए शराबबंदी के लिए कमर कस ली। वे शराबखोरी के विरोध में जो खड़ी हुईं फिर जो भी सामने आया नहीं देखा कि यह भाई है कि यह पति है जिसने भी शराब को हाथ लगाया उसे इन्होंने दण्डित किया।

PunjabKesari

धर्मयुद्ध की तरह था अभियान
गांव की एक महिला चंद्रवती बाई के अनुसार, चूंकि हम ग्रामीण क्षेत्र से हैं जहां महिलाओं का घूंघट ही उसका सबसे बड़ा श्रृंगार होता है वहां यदि अपने ससुर, जेठ आदि बड़ों का सामना होने की स्थिति पर वह हमारे लिये अग्निपरीक्षा से कम न था इस धर्म संकट की परिस्थिति को हमने धर्मयुद्ध की तरह संकल्पित होकर सामना किया और सत्य का साथ दिया और हमेशा जीत सत्य की ही होती है सो हम सभी को इस आंदोलन में सफलता मिली।

PunjabKesari

महिलाओं ने किया पुरुषों को बाध्य
गांव की महिलाओं ने अपनी मर्जी के मुताबिक अर्थदण्ड सुनिश्चित किया कि जिसके घर में शराब बनाई जाएगी उससे 5000 रुपए, जो सेवन करेगा उससे 500 रूपए का आर्थिक दण्ड वसूला जायेगा। वहीं जो इसकी सूचना देगा उसे पुरस्कार स्वरूप 500 रुपए दिए जायेंगे। इस नियम मनवाने के लिए भले ही महिलाओं को डंडों का ही सहारा क्यों न लेना पड़ा हो लेकिन नियम को टूटने नहीं दिया और पुरुष को मानने पर मजबूर किया।

PunjabKesari

भागीरथी प्रयास
महिलाओं के द्वारा उठाया गया यह कदम लगभग 200 आदिवासी परिवार वालों के लिए भागीरथी प्रयास साबित हुआ है। इसकी भूरी भूरी प्रशंसा आसपास के गांवों में की जाती है। उनके अनुसार गांव की महिलाओं ने असंभव काम को संभव कर दिखाया। महिलाओं के अटल निश्चय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नारी जो ठान ले वह करके ही दम लेती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!