Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Mar, 2025 04:19 PM

खंडवा में जैन मंदिर में किया गया चोरी का प्रयास
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पदम नगर थाना क्षेत्र के नवकार नगर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। चोर जब चोरी करने में असफल हुए तो मंदिर के मुख्य द्वार को जलाने की कोशिश की, चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। तीन बदमाश मंदिर की दीवार लांघकर मुख्य दरवाजे पर थैला लेकर पहुंचे। चोरों द्वारा दरवाजे खोलने की कोशिश की गई लेकिन जब चोर इसमें असफल हुए तो दरवाजे में आग लगाकर फरार हो गए।
बुधवार को सुबह जैन मंदिर के पट खोलने पुजारी और श्रद्धालु पहुंचे तो घटना का पता चला। और पुलिस को सूचना दी गई। पदम नगर थाना पुलिस, फारेंसिंक टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुजारी के अनुसार मंदिर में चोरी नहीं हुई है, बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा।