खाद के लिए मची त्राहि, भगदड़ में घायल हुआ किसान, नाराज किसानों ने लगाया जाम

Edited By meena, Updated: 11 Nov, 2024 08:12 PM

there was chaos for fertilizer farmer got injured in the stampede

रबी सीजन की बोवनी का समय आते ही जिले में खाद संकट गहराने लगा है, हालात यह हैं कि अभी से खाद वितरण केंद्रों पर हंगामा शुरु हो गया....

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : रबी सीजन की बोवनी का समय आते ही जिले में खाद संकट गहराने लगा है, हालात यह हैं कि अभी से खाद वितरण केंद्रों पर हंगामा शुरु हो गया। सोमवार को जिला मुख्यालय के जवाहर रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर अधिकारियों के देर से आने की बात से नाराज होकर किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में जब अधिकारी पहुंचे और खाद वितरण शुरु हुआ तो टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक किसान घायल हो गया। घायल किसान नाराज होकर सड़क पर जाकर लेट गया, इसी बीच तहसीलदार का वाहन निकला और उन्होंने किसान को समझाइश देकर इलाज के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण किया जा रहा है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद वितरण केंद्रों पर खाद आने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह करीब 8 बजे बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पहुंच गए थे। शहर के जवाहर मार्ग पर सर्किट हाउस तिराहा के समीप स्थित खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई थीं लेकिन करीब साढ़े 10 बजे तक केंद्र पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा जिससे नाराज होकर किसानों ने चक्का जाम कर दिया। हंगामे की खबर लगते ही करीब 11 बजे वितरण केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उनकी समझाइश पर किसानों ने जाम खोल दिया। इसके बाद जब केंद्र का एक कर्मचारी परिसर में बने पिलर पर बैठकर टोकन बांट रहा था तभी पिलर टूटकर छापर निवासी किसान लक्ष्मण सिंह के पैर पर जा गिरा, जिससे लक्ष्मण सिंह के पैर में चोट आ गई और इसके साथ ही केंद्र पर भगदड़ मच गई। इसी बीच घायल किसान नाराज होकर सड़क पर लेट गया। तभी तहसीलदार संदीप तिवारी का वाहन मौके से गुजरा। हंगामा होते देख उन्होंने वाहन रोका और किसानों को शांत कराकर घायल लक्ष्मण सिंह को ई-रिक्शा वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मौके पर व्यवस्थाएं बनवाई और खाद का वितरण शुरु कराया। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात कराया, जिसकी निगरानी में अब खाद वितरण किया जा रहा है। सटई से खाद लेने के लिए आए किसान कमलेश पटेल ने बताया कि वे सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए हैं, केन्द्र पर पानी और छांव की व्यवस्था नहीं है और भीड़ अधिक होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

●कलेक्टर-एसपी ने सटई रोड डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया..

कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन द्वारा छतरपुर शहर के सटई रोड स्थित मंडी में डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर व्यवस्थित रूप से टोकन बांटने के निर्देश दिए। साथ ही पीओएस मशीन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि किसानों को व्यवस्थित रूप से खाद उपलब्ध हो, खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

PunjabKesari

●एमपी एग्रो के प्रबंधक को नोटिस एवं वॉचमैन को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में लापरवाही बरतने पर छतरपुर शहर के सटई रोड पर स्थित डबल लॉक अंतर्गत खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर एमपी एग्रो के प्रबंधक राजेंद्र सिरोठिया एवं वॉचमैन अमन सेनी (संविदा) पर हुई कार्यवाही। कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम मिलिंद नागदेवे द्वारा प्रबंधक को दायित्व में लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 18 नवम्बर को समक्ष में जवाब प्रस्तुत करते को कहा गया है। साथ ही वॉचमैन द्वारा भी खाद वितरण के लापरवाही बरतने पर इनकी संविदा समाप्ति के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!