छतरपुर में स्कूल वाहन पर पथराव, तीन छात्र घायल, पुलिस जांच में जुटी

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Apr, 2025 07:53 PM

stone pelting on school vehicle in chhatarpur

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में स्कूल वाहन पर पथराव की घटना सामने आई है

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में स्कूल वाहन पर पथराव की घटना सामने आई है जिसमें बैठे छात्र भी घायल हुए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चे स्कूल वाहन में बैठे थे, इस दौरान चलते वाहन पर पथराव हो गया जिससे वाहन के शीशे टूट गए और बच्चे घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खजुराहो में होली सोल कॉन्वेंट हाई स्कूल की बस पर पथराव की घटना सामने आई है। दोपहर करीब 11:30 बजे स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। मंजूनगर में कुछ बच्चों को उतारने के बाद तीन नाबालिग युवकों ने बस पर पत्थर फेंके। इस पथराव में वाहन का शीशा टूट गया और दो बच्चे घायल हो गए। इनमें एक 9 वर्षीय बच्चे के कान में और दूसरे बच्चे के हाथ में चोटें आई है।

पथराव और घटना के समय वाहन में कक्षा 3 से 6 तक के कुल 8 बच्चे सवार थे। इनमें से तीन मंजूनगर, चार बजरंगगढ़ और एक खजुराहो पुलिस कॉलोनी का बच्चा था। बस चालक शुखलाल हरिजन ने बताया कि हमलावर गिट्टी पर बैठे थे और पत्थर मारकर तुरंत भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने किट्टू रंगरेज, फरदीन खान और एक अन्य नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है।

स्कूल संचालक के पुत्र आशुतोष मिश्रा के अनुसार, पथराव का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस जांच और मामले की हकीकत में आमने आया कि यह कोई हमला नहीं खेल-खेल में पत्थर गाड़ी (स्कूल वैन) में लग गया था।

PunjabKesariथाना प्रभारी बोलीं मामला अधिकारियों के संज्ञान में...

खजुराहो थाना प्रभारी शुभी शर्मा से मामले में बात की गई तो उन्होंने जांच पूरी होने के ही बाद ही कुछ भी कहने की बात कही तो वहीं वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी लेने को कहा है।

●SDOP बोले मामला आपसी सामंजस्य से सुलझा मामला...

मामले में खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि स्कूल वैन मंजूनगर में बच्चों को छोड़ने गई थी, तभी पास में ही तीन बच्चे एक दूसरे को पत्थर मार कर खेल रहे थे, जिसमें से कुछ पत्थर स्कूल वैन में जा लगे और वैन का सीसा टूट गया, हालांकि फरियादी की शिकायत के बाद जांच की गई और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया जिसके बाद से दोनों पक्ष एक दूसरे को जानते थे, जिसके बाद फरियादी के तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई और आपसी सामंजस्य से मामला सुलझ गया है। थाने में कोई शिकायत और रिपोर्ट नहीं की गई।

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!