वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मी, नगर परिषद में ताला लगाकर दिया धरना

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Nov, 2020 06:53 PM

this diwali will not be broken the collector decided on the order of ngt

दीवाली के त्योहार के मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने से त्योहार मनाने के साथ खाने-पीने की समस्या भी सामने आ गयी है। वेतन न मिल ...

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): दीवाली के त्योहार के मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने से त्योहार मनाने के साथ खाने-पीने की समस्या भी सामने आ गयी है। वेतन न मिलने से नाराज लगभग दो दर्जन सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत बैराड़ के दोनों मुख्य दरवाजों पर ताला लगा दिया है, और भूख हड़ताल पर बैठ गए है। कर्मचारियों का कहना है कि CMO मधुसूदन श्रीवास्तव नगर पंचायत में कभी कभार ही आते हैं और अब दीवाली तक आने की उम्मीद नही लग रही है। ऐसे में हम त्योहार कैसे मनाएं। ये समस्या हमारे सामने आ गयी है।

PunjabKesari, Diwali, Shivpuri Collector, NGT, Sweeper, salary, Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh

कर्मचारियों का कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री दीवाली के लिए 10 हजार रुपये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एडवांस  एवं अन्य कर्मचारियों को एरियर की तीसरी क़िस्त की 25 प्रतिशत राशि देने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन हमें हमारा वेतन भी नहीं मिल रहा है। सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सीएमओ मधुसूद श्रीवास्तव पर आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर हम गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं। हमारे पास इतने भी पैसे नही हैं कि हम बच्चों के लिए कपड़े भी खरीद सकें। बता दें कि सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव पहले भी बैराड़ नगर पंचायत में सीएमओ रह चुके हैं तब भी इन्होंने सफाई कर्मचरियों को इसी तरह प्रताड़ित किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!