Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Jun, 2023 01:34 PM

शराब दुकान की दीवार तोड़कर शराब चोरी करने वाले ढाबा मालिक व उसके 2 अन्य साथियों को पुलिस ने चोरी की गई शराब सहित पकड़ा है.
ग्वालियर (अंकुर जैन): शराब दुकान की दीवार तोड़कर शराब चोरी करने वाले ढाबा मालिक व उसके 2 अन्य साथियों को पुलिस ने चोरी की गई शराब सहित पकड़ा है. ढाबा मालिक ने सेल्समेन को ढाबे पर खाना खिलाने के दौरान बातों में उलझाया, इसके बाद षड्यंत्र पूर्वक शराब ठेके से दीवार तोड़कर अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात की, चोरी करने के बाद शराब बेचने के लिए ढाबा ले जाते वक्त पुलिस ने ढाबा मालिक को वाहन सहित धर दबोचा। एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि गाड़ी के पीछे और आगे पुलिस लिखकर लोगों को यह लोग धौंस दिखाते थे.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस टीम द्वारा शराब में लगी चिट व शराब कहां से प्राप्त हुई, इसके संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर उसने बताया कि 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दिन पहले रात को शराब ठेके की दुकान से दीवाल तोड़कर शराब चुराई थी। शराब दुकान के सेल्समेन मेरे ढाबे पर खाना खाने आये थे, उसी वक्त मैंने ढाबे में काम करने वाले लड़के व पनिहार थाने के निगरानी बदमाश के साथ मिलकर शराब चुराई थी और सभी पेटियों को घर के पास छिपाकर रखा था, उनमें से देशी शराब को ढाबा में बेचने के लिए ला रहा था और अंग्रेजी शराब की बोतलें अन्य दोनों साथियों को हिस्से में दे दी थी। तीनों आरोपियों के कब्जे से 2 लाख की कार, 1 लाख रुपये की देशी-अंग्रेजी शराब कुल कीमती 3 लाख का मशरूका 24 घण्टे के अंतर्गत पुलिस द्वारा जब्त की है.
SDOP घाटीगांव संतोष पटेल के मार्गदर्शन में पनिहार पुलिस टीम द्वारा कोमल ढाबा के संचालक आकाश रावत और उसके कर्मचारी बंटी परिहार एवं प्रदीप रावत को 4 पहिया वाहन से 7 पेटी देशी शराब को विक्रय के लिए कोमल ढाबा ले जाते हुए पकड़ा गया था. पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना पनिहार पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा में कार्रवाई की है.