Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jan, 2025 11:42 AM
अनूपपुर में जंगल में अचानक आ गया बाघ
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बाघ का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जैतहरी जनपद के केरहा गांव में बुधवार को एक युवक मवेशी चरा रहा था, तभी अचानक उसके सामने बाघ आ गया, इसके बाद युवक ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई है, महेंद्र सिंह ने बताया कि मवेशी चराते समय उसके सामने अचानक बाघ आ गया था और पेड़ के नीचे काफी देर तक बैठा रहा। महेंद्र ने फोन कर परिजनों को इसकी सूचना दी।
इसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और बाघ जंगल की तरफ भाग गया। जिसके बाद महेंद्र सुरक्षित पेड़ से नीचे उतर गया, आपको बता दें कि रविवार को इसी बाघ ने एक बैल पर भी हमला किया था। क्षेत्र में लगातार बाघ दिखाने से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।