MP में टूटी पुलिया बनी काल: ट्रैक्टर नहर में गिरा, तीन किसानों की मौत, कड़ाके की ठंड में ट्रॉली के नीचे दबे मिले शव

Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Dec, 2025 10:08 AM

tractor falls into canal three farmers die

जिले के लहार थाना क्षेत्र में नानपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

भिंड। जिले के लहार थाना क्षेत्र में नानपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। टूटी हुई पुलिया से गुजरते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली के नीचे दबे तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी गांव के झींगुरी सिंह राजपूत (80), बलवीर सिंह राजपूत (70) और शिब्बू उर्फ शिवेंद्र सिंह राजपूत (35) के रूप में हुई है। तीनों किसान धान बेचकर उत्तर प्रदेश से लौट रहे थे।

रात करीब 10 बजे यह हादसा अंधेरे और टूटी पुलिया के कारण हो गया। अंधेरे में ट्रैक्टर के पलटने की किसी को भनक तक नहीं लगी। कुछ दूरी पर खेतों में पानी दे रहे किसानों की नजर जब नहर में उल्टे पड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पड़ी, तब जाकर घटना का पता चला। ग्रामीणों ने तत्काल लहार पुलिस को सूचना दी। टीआई शिवसिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से नहर में फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया। ट्रॉली के नीचे से तीनों किसानों के शव निकाले गए। 

पानी में डूबने और दबने से तीनों की मौत हो चुकी थी। शवों को लहार सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नानपुरा की यह पुलिया लंबे समय से टूटी हुई है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। यह हादसा अव्यवस्था और लापरवाही का नतीजा है। लोगों ने प्रशासन से पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!