Edited By meena, Updated: 17 May, 2023 05:27 PM

टीवी के फेमस सीरियल CID में मुख्य भूमिका अदा करने वाले कलाकार एसीपी प्रद्युमन ने आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए
उज्जैन (विशाल सिंह): टीवी के फेमस सीरियल CID में मुख्य भूमिका अदा करने वाले कलाकार एसीपी प्रद्युमन ने आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाराष्ट्रीयन फिल्मी कलाकार शिवाजी साटम 11 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और सोला और धोती पहनकर गर्भ गृह से पूजन अर्चन किया। फिल्म कलाकार शिवाजी साटन ने कई सीरियल और बड़ी फिल्मों में किरदार निभाया है लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन के रूप में मिली है।
