Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2025 06:52 PM
आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आए दिन भोले भाले आदिवासी लोगों का ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा है...
बैतूल (राम किशोर पवार) : ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रदेश भर में धर्मांतरण का खेल जारी है। गरीब और मजबूर लोगों को सरकारी नौकरी और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आए दिन भोले भाले आदिवासी लोगों का ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा है। मामला आदिवासी गांव भैसाघाट है जहां मंगलवार रात बैतूल निवासी दो व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को शासकीय नौकरी, निःशुल्क इलाज, सहित लालच देकर ग्राम में प्रार्थना कराकर धर्मान्तरण कराया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर झल्लार पुलिस ने मौके पर दोनों को दबोचा और मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
ईसाई मिशनरी को लेकर भैसाघाट निवासी रामप्रसाद धाड़से ने बैतूल निवासी सायबू ठाकरे एवं रवि तांद्रीलकर के खिलाफ झल्लार थाने में शिकायत कर मामला दर्ज किया जिसमें उन्होंने बताया कि ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा था जिसमें मैं खुद मौजूद था। धर्मांतरण के पूर्व ग्रामीणों को शासकीय नौकरी, निःशुल्क चिकित्सा, रोजगार करने पैसे देने सहित प्रलोभन दिया गया। मंगलवार मध्यरात्रि में ग्राम के व्यक्ति के घर प्रार्थना करने सब एकत्रित हुए जिसमें उन्होंने देवी-देवताओं के पूजन करने पर प्रतिबंध लगाते हुए। हिंदू धर्म छोड़ने पर जोर दिया। मामले की जानकारी मैंने ग्रामीणों को दी जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की गई।
झल्लार थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसाघाट में बैतूल निवासी दो व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को लालच देकर ईसाई धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें न्यायलय में पेश किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि ईसाई मिशनरी सम्बन्ध में आस-पास के क्षेत्रों में सूचना दी है जब भी इस तरह कोई मामला सामने आता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे, कार्रवाई की जाएगी।