Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jul, 2024 01:16 PM

जिले में दो चचेरे भाई पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई है।
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दो चचेरे भाई पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई है। दोनों सागर जिले के खुरई तहसील के ग्राम कजरी के रहने वाले थे और अपने माता-पिता के साथ पुरागुसाई आए थे, गांव के पटेल के साथ दोनों धान लगाने के लिए चले गए और शनिवार की दोपहर को गड्ढे के पास पैर फिसलने से दोनों गड्ढे में गिर गए, जब काफी देर तक दोनों नहीं लौटे तो माता-पिता और अन्य परिजन दोनों को तलाशने के लिए पहुंचे।
इसके बाद एक किशोर का शव परिजनों को गड्ढे में दिखा ग्रामीणों की सहायता से किशोर के शव को पानी से निकाल लिया गया, इसके बाद पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई, पुलिस प्रशासन की मदद से दूसरे किशोर के शव को भी गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।
सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची थी। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्यारसपुर थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, रविवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।