मैंने कोई गलती नहीं की...फिर भी किसी की भावना आहत हुई तो मैं माफी मांगता हूं...महाकाल मंदिर में फोटो विवाद पर महापौर का माफीनामा

Edited By meena, Updated: 10 Sep, 2022 04:33 PM

ujjain mayor apologizes for photo controversy in mahakal temple

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का महाकालेश्वर मंदिर में आराम की मुद्रा वाला एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब महापौर के फोटो पर राजनीति होने लगी है। फोटो वायरल होते ही कांग्रेस नेता अरुण यादव और केके मिश्रा ने महापौर के शिवलिंग के पास बैठने की...

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का महाकालेश्वर मंदिर में आराम की मुद्रा वाला एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब महापौर के फोटो पर राजनीति होने लगी है। फोटो वायरल होते ही कांग्रेस नेता अरुण यादव और केके मिश्रा ने महापौर के शिवलिंग के पास बैठने की मुद्रा पर सवाल खड़े किए हैं। विवाद बढ़ता देख महापौर ने माफी भी मांग ली है।

PunjabKesari

हाल ही में निकाय चुनाव में बहुत कम अंतर से जीते बीजेपी के महापौर मुकेश टटवाल महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने दर्शन के बाद पंडित से आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो खिंचवाया। यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो में महापौर गर्भ गृह के अंदर शिवलिंग के पास जलाधारी पर हाथ रखकर बैठे हैं। उनकी इस मुद्रा को लेकर पहले सोशल मीडिया पर महापौर जमकर ट्रोल हुए। इसके बाद कांग्रेस की ओर से भी महापौर द्वारा मंदिर में बैठने की मुद्रा पर सवाल खड़े किए गए।

PunjabKesari

जैसे ही यहां फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई। कांग्रेस के नेता केके मिश्रा और अरुण यादव ने महापौर मुकेश टटवाल पर सोसल मीडिया पर फोटो ट्वीट कर तंज कसा।

PunjabKesari

महापौर ने मांगी माफी

महापौर ने माफी मांगते हुए कहा मैंने जलाधारी पर हाथ नहीं रखा। क्या बाबा का भक्त और बच्चा होने के नाते उनकी गोद में बैठने का मेरा अधिकार नहीं है। क्या मैं मुकेश टटवाल हूं इसलिए बुरा लग रहा है। मैंने कोई गलती नहीं की लेकिन किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमा मांगता हूं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!