Edited By Himansh sharma, Updated: 14 May, 2025 02:49 PM

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक और युवती साथ में वाहन चोरी करते दिखे
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के बीच नीलगंगा पुलिस ने एक प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी की गई बाइक और दो नंबर प्लेट जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपी लक्की चौहान और उसकी प्रेमिका भमूरी एक साल से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और वाहन चोरी को बंटी-बबली स्टाइल में अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार, हाल ही में नीलगंगा क्षेत्र से एक एक्टिवा चोरी की शिकायत मिली थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक और युवती साथ में वाहन चोरी करते दिखे। जांच में पता चला कि आरोपी लक्की चौहान पीपलीनाका क्षेत्र का निवासी है और उसकी प्रेमिका भमूरी उससे छह साल बड़ी है। पूछताछ में लक्की ने बताया कि चोरी की योजना में उसकी प्रेमिका पहले रेकी करती थी, इसके बाद दोनों साथ जाकर वाहन चुराते थे।
लक्की पर जीवाजीगंज थाने में पहले से ही चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जोड़ी पिछले एक साल में कई स्थानों पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।