Edited By meena, Updated: 07 Jul, 2025 04:36 PM

मध्य प्रदेश में आदिवासी हमेशा से ही सियासत का केंद्र बिंदु रहा है...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश में आदिवासी हमेशा से ही सियासत का केंद्र बिंदु रहा है और इस बार भी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने आदिवासियों को पट्टा न मिलने पर सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों के साथ लगातार सरकार अन्याय कर रही है। अधिकारी आदिवासियों का पट्टा निरस्त कर रहे हैं और 2006 से अब तक रहने वाले आदिवासियों को निर्धारित मापदंड के अनुसार जमीन का पट्टा नहीं दिया जा रहा है।
उमंग सिंगार ने कहा कि गूगल मैप या अन्य कागजातों से निश्चित करना चाहिए कि कौन सा आदिवासी कब से कि जमीन पर रह रहा है। एक तरफ बीजेपी आदिवासी ही तैसी होने का दावा करती है। दूसरी ओर केंद्र सरकार के दिए हुए तथ्यों को भी नकारती है जबकि केंद्र सरकार के पोर्टल में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मध्य प्रदेश के आदिवासियों के पट्टे निरस्त किए गए हैं तो जनता केंद्र सरकार पर विश्वास करें या राज्य सरकार पर यह मध्य प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए और जल्द से जल्द आदिवासियों को उनके पट्टे दिए जाने चाहिए। वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री लुधियाना गए हैं, तो क्या? भैंस ला करके किसानों को भैंस थोड़े वितरित करेंगे।