Edited By meena, Updated: 01 Oct, 2024 12:14 PM
पन्ना जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छः वर्षीय नाबालिग बालक के साथ दो लोगों ने...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छः वर्षीय नाबालिग बालक के साथ दो लोगों ने एकांत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। आरोप है कि दोनों ने बारी-बारी से अप्राकृतिक कृत्य किया। परिजनों को जैसे ही मामले की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल ही बृजपुर थाने में जाकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद बृजपुर थाने में दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस के द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है।
एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि बृजपुर थाना अंतर्गत एक नाबालिग बालक के साथ एकांत में ले जाकर अननेचुरल सेक्स करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल ही मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नाबालिग बालक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है, वही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।