कलेक्टर को देखते ही अचानक फूट-फूटकर रोने लगी महिला मजदूर… जानिए आखिर क्या था उसका दर्द?

Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2025 12:12 PM

upon seeing the collector the female labourer suddenly burst into tears

मध्य प्रदेश के डिंडोरी के उदरी गांव में शुक्रवार का दिन भावनाओं से भरा हुआ रहा।

डिंडोरी। (सुरेंद्र सिंह): मध्य प्रदेश के डिंडोरी के उदरी गांव में शुक्रवार का दिन भावनाओं से भरा हुआ रहा। जैसे ही कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया जनसुनवाई के दौरान गांव पहुंचीं, वहीं मौजूद एक महिला मज़दूर अचानक फफक पड़ी। उसकी आंखों से निकलते आंसुओं में उसकी बेबसी साफ झलक रही थी। महिला ने रो-रोकर कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाई— रोजगार गारंटी योजना में उसे लंबे समय से काम नहीं मिल रहा था। घर की हालत बिगड़ चुकी थी और परिवार चलाना मुश्किल हो गया था।

स्थिति देखकर कलेक्टर खुद भावुक हो उठीं। उन्होंने धैर्यपूर्वक महिला की पूरी बात सुनी, उसे ढांढस बंधाया और तुरंत मौके पर मौजूद 

PunjabKesariअधिकारियों को सख्त निर्देश दिए —

काम तुरंत दिलाया जाए

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए

महिला को हरसंभव सहायता दी जाए

कलेक्टर की इस संवेदनशील पहल से महिला मज़दूर को राहत मिली और गांव में मौजूद लोगों ने भी प्रशासन के इस मानवीय चेहरे की सराहना की। 

ये घटना साफ दिखाती है कि जब प्रशासन संवेदनशीलता के साथ आम जनता की बात सुनता है, तो बदलाव सिर्फ फैसलों में नहीं बल्कि लोगों की ज़िंदगी में भी दिखाई देता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!